काशीपुर । हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आज जेसीबी से हत्यारोपी के घर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
ग्राम बरखेड़ी में कुलदीप हत्याकांड के बाद आज एक बार फिर बवाल मच गया। बताददें कि बरखेड़ी निवासी कुलदीप का शव बीते दिनों नाले में मिला था। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए इस हत्याकांड में गांव के ही एक युवती व युवक को गिरफ्तार किया था। इसी के क्रम में आज गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपी के घर पहुंच कर तोड़ फोड़ करने के बाद आग लगा दी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है।
घटनाक्रम के तहत बीते 29 जून की रात ग्राम बरखेड़ी निवासी 22 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह खाना खाने के बाद टहलने के लिये घर से निकला था। इस बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर चाचा बूटा सिंह ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुलिस ने कुलदीप की कॉल डिटेल निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। बीते गुरुवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव में ही स्थित बारात घर के पास एक नाले में सड़ा गला शव पड़ा देखा। इस पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह व पुलिस को जानकारी दी। ग्रामीणों के पहुंचने पर शव की शिनाख्त लापता कुलदीप सिंह के रुप में हुई। सूचना पर सीओ मनोज ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने मौका मुआयना कर घटना स्थल पर साक्ष्य एकत्र किये। बीते रोज पुलिस ने उक्त हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल मृतक कुलदीप की प्रेमिका व उसके मित्र को गिरफतार कर जेल भेज दिया। हत्या के बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। इसी की परिणीति में आज ग्रामीणों ने हत्यारोपी के घर तोड़फोड़ कर डाली। उधर घटना को देखते हुए गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है।