
काशीपुर । काशीपुर में वन्य तस्करों से बरामद पेंगोलिन जानवर कितना घातक है यह जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। कोरोना महामारी से जूझ रहे विश्व में कोरोना वायरस फैलने के लिए यह भी जिम्मेदार है। चीनी शोधकर्ताओं ने विश्व में कोरोना महामारी फैलाने के लिए पेंगोलिन की भी अहम भूमिका बताई है। चीनी वैज्ञानिकों के मुताबिक, पेंगोलिन और कोरोना मरीज में मिले वायरस में 99 प्रतिशत समानता है। यद्यपि अभी तक यह शोध प्रकाशित नहीं हुआ है।
उधर इसकी तस्करी में लिप्त कुछ लोगों को छोड़ देना और मात्र एक आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। पेंगोलिन के साथ जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उसका साफ कहना है कि उसे अकेले को ही पकड़ा गया है। जबकि उसे खेत में काम करते समय अचानक बुलाया गया। उससे कहा गया कि तुझे एक डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। अगर आरोपी की बात सही है तो यह गंभीर जांच का विषय है। आरोपी के अलावा वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष सक्सैना का भी कहना है कि आरोपी ने उन्हें भी यही बताया है। आरोपी दो लोगों के नाम भी बता रहा जिन्हें वह जानता है।
बता दें कि कुंडेश्वरी पुलिस थाना पहले भी विवादों में रही है अभी हाल ही में यहाँ के इंचार्ज को अनियमितता के आरोप में हटाया गया है। वन्य जीव तस्करों और खनन माफिया के लिए यह थाना क्षेत्र काफी चर्चाओं में रहा है।