Breaking News

फैक्ट चैक : बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा पर रोक लगाने वाले डाक्टर को हटाने की खबरें झूठी

नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद की कोरोनिल दवा पर प्रतिबंध लगाने वाले डाक्टर को हटाने की खबरों का आयुष मंत्रालय ने खंडन कर दिया है। 

बता दें कि बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले दो दिन पूर्व कोरोना की दवा बनाने का दावा किया था। जिस पर बाद में आयुष मंत्रालय ने यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि इस दवा को पतंजलि द्वारा बिना आयुष मंत्रालय की जानकारी के लॉन्च किया है। जो कि गलत है। आयुष मंत्रालय की इस कार्रवाई के बाद देश भर में बाबा रामदेव के अनुयायी भड़क गए। यही नहीं उन्होंने सरकार की मंशा पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिये। 

इसके बाद तमाम लोगों ने इसके पीछे आयुष मंत्रालय के एक डाक्टर मुजाहिद हुसैन पर दवा को प्रतिबंधित करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट करने शुरू कर दिये कि बाबा की कोरोनिल दवा पर प्रतिबंध लगाने वाले इस डाक्टर को हटा दिया है। 

उधर इन दावों को लेकर आयुष मंत्रालय को सच्चाई बताने सामने आना पड़ा। पीआईबी फैक्ट के जरिये सरकार यानी आयुष मंत्रालय ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि डा मुजाहिद हुसैन को आयुष मंत्रालय से हटाया है। डा मुजाहिद हुसैन अभी भी आयुष मंत्रालय में हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-