पिथौरागढ । चीन सीमा पर सड़क तैयारी में लगे सीमा सड़क संगठन का एक ट्राला पुल टूटने से नदी में जा गिरा। इस हादसे में ट्राले के चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मुनस्यारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार सीमा सड़क संगठन मुनस्यारी तहसील के तहत सीमांत क्षेत्र मिलम घाटी में सड़क का निर्माण कर रहा है। यह सड़क चीन सीमा के निकट है। आज निर्माण कार्य को एक पोकलैंड मशीन लेकर ट्राला वैली पुल से गुजर रहा था। जैसे ही ट्राला बीच पुल पर पहुंचा कि पुल धराशायी हो गया और ट्राला नदी में जा समाया। इस हादसे में ट्राले के चालक व परिचालक दोनों घायल हो गए।