काशीपुर । लॉकडाउन में आर्थिक संकट झेल रहे आर्टिस्ट एंड साउंड वैलफेयर एसोसिएशन ने आज उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजकर गुहार लगाई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन की वजह से उनके काम बंद हो गए हैं। धार्मिक आयोजन जागरण व अन्य संगीत कार्यक्रम नहीं होने से उनके परिवार भूख एवं बदहाली से गुजर रहे हैं। ऐसे में उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाये या कुछ ऐसे धार्मिक आयोजनों की अनुमति प्रदान की जाये। जिससे उनका आर्थिक संकट दूर हो सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद राम, विक्की शर्मा, गुड़िया शर्मा, सचिन पंडित, सुनील यादव, बलराम प्रजापति, शब्बीर अहमद, याक़ूब अली, गूड्डू, आशुतोष शर्मा, रोहित देवल आदि शामिल थे।