नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले एक महीने में आज चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये ।जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.2 मापी गई है। हालांकि यह बहुत ज्यादा नहीं है। पर लगातार आ रहे भूकंप चिंता का विषय है।
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-एनसीआर को अबतक चार बार भूकंप के झटके लग चुके हैं। इस भूकंप का सेंटर दिल्ली के पीतमपुरा के पास बताया जा रहा है।
बता दें कि भूकंप की अधिक तीव्रता के लिहाज से देश को पांच जोन में बांटा गया है। दिल्ली, अधिक तीव्रता वाले चौथे जोन में आता है। इससे 5 दिन पहले ही दिल्ली में आये भूकंप का केन्द्र वजीरपुर था। 10 मई को आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 थी। 30 दिनों में यह भूकंप का तीसरा झटका था, इससे पहले अप्रैल में 24 घंटे में दो बार भूकंप आया था। इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।