औरंगाबाद । लॉकडाउन में घर जा रहे 17 प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। सभी मजदूर ट्रैक के पास सो रहे थे। स्थानीय पुलिस मौके से घटनास्थल पहुंच चुकी है। हादसा आज सुबह करीब 5.15बजे औरंगाबाद जालना रेलवे स्टेशन में करमाड़ के पास हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। थकान होने की वजह से आराम करने के लिए रेलवे ट्रैक पर ही सो गये थे। साउथ सेंट्रल चीफ के कार्यालय ने बताया कि घटनास्थल पर रेलवे व अन्य अधिकारियों का पहुंचना रहे हैं। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है।
करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने ‘समाचार एजेंसियों को बताया कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। पैदल जा रहे ये मजदूर थकान के कारण पटरियों पर ही सो गये थे। ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया।
ये सभी मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। बदनापुर और करमाड के बीच हादसा हुआ है। सभी मजदूर औरंगाबाद से गांव जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए जालना से औरंगाबाद पैदल ही जा रहे थे। चलते चलते रात अधिक हो गयी जिसके कारण सभी ने सटाना शिवार इलाके में पटरी पर ही अपना बिस्तर जमा लिया। सुबह इसी पटरी से एक माल गाड़ी गुजरी और मजदूर इसकी चपेट में आ गये।