@शब्द दूत डेस्क
जम्मू । देश को लगातार दो दिन अपने जवानों की शहादत के समाचार से दुखी होना पड़ा है। कल पांच जवानों की शहादत से नहीं उबर पाये थे कि आज फिर तीन जवानों के शहीद होने की खबर आयी है।
आज जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है। कल भी रविवार को हंदवाड़ा में ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक कर्नल, मेजर और 3 जवान शहीद हो गए थे। जबकि सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को भी ढेर किया था।
कश्मीर के बडगाम से भी खबर आ रही है कि आतंकियों ने सीआईएसएफ शिविर में ग्रेनेड फेंका है जिसमें एक जवान घायल हो गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पूरा देश इस समरवय कोरोना वायरस से लड़ रहा वहीं कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हैं। बीते 24 घंटों के भीतर हंदवाड़ा में ये दूसरी मुठभेड़ है। रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को आतंकियों का इनपुट 6 दिन पहले 28 अप्रैल को सबसे पहले मिला था। तभी से जवान उनके पीछे पड़े थे। इस ऑपरेशन में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हुए। कर्नल आशुतोष कई सफल ऑपरेशन के हिस्सा रहे थे।
मुठभेड़ में शहीद सुरक्षाकर्मियों में 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर काजी पठान हैं। हालांकि इस पूरे मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मी नागरिकों को बचाने में सफल रहे।