मुंबई। कोरोना वारियर्स पर हमले व पथराव की घटनाओं से क्षुब्ध सिने अभिनेता हेमंत पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे हमलावरों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने का अनुरोध किया है।
हेमंत पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियोे में कहा कि कोरोना वारियर्स पर हमले की घटनायें दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी है। उन्होंने कहा कि अरब देशों में ऐसे लोगों के लिए सजा ए मौत दी जाती है। हेमंत पांडे ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि आज ही संसद का विशेष सत्र बुलाकर ऐसा कानून पास किया जाये।
सिने अभिनेता पांडे ने देश के लोगों से भी अपनी इस मांग पर अधिक से अधिक समर्थन मांगा है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की है कि वह सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी से कोरोना वारियर्स के हमलावरों को सजा ए मौत देने के लिए कानून पास करवाने की मांग करें।
शब्द दूत के संपादक से फोन पर बात करते हुए हेमंत पांडे ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि जो लोगों के जीवन की रक्षा के लिए अपने जीवन को खतरे में डालकर अपने कर्तव्य पालन में डटे हैं उन पर हमला नाकाबिले बर्दाश्त है। लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना वारियर्स पर हमला कर वह अपने साथ पूरे देश को खतरे में डाल रहे हैं। तो ऐसे हमलावरों के प्रति कानून भी सख्त होना चाहिए। क्यों ऐसे लोगों के लिए देश की अदालतों का पुलिस का वक्त बर्बाद किया जाये। इन हमलावरों के साथ दुश्मन देश के सैनिकों की तरह व्यवहार करना चाहिए। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स एक सैनिक की तरह देश की रक्षा कर रहे हैं। और देश के रक्षकों पर जो हमला करे उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।