देहरादून । राज्य में देशी विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। करोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने इस संबंध पर आदेश जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं राज्य में पहले से ही रह रहे पर्यटकों को प्रदेश छोड़ कर चले जाने की सलाह दी जा रही है।
आज स्वास्थ्य व पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने एक संयुक्त बैठक की जिसमें इस बात पर सहमति बनी है कि पर्यटकों के प्रदेश आने पर रोक लगाने से कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सकता है। बता दें कि बीते रोज हिमाचल प्रदेश ने भी विदेशी और देशी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।
स्वास्थ्य विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वह वायरस से बचाव के लिए सतर्क रहें। वरिष्ठ नागरिकों व 10 साल से कम आयु के बच्चों से आह्वान किया है कि 31 मार्च तक अपने अपने घरों में ही रहें ताकि कोरोना से उनका बचाव हो सके।
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं। तीनों पॉजिटिव मरीज भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु हैं जो विदेश में ट्रेनिंग के लिए गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए, स्वास्थ्य विभाग ने वन अनुसंधान संस्थान को सील करने के लिए कहा गया है। किसी बाहरी व्यक्ति को एफआरआई के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।