दिल्ली । एक यात्री ने ट्वीट किया कि राजधानी एक्सप्रेस में पांच बम है। और रेलवे में हड़कंप मच गया।
आज संजीव कुमार गुर्जर नाम के यात्री ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में उसने लिखा कि ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि दिल्ली से कानपुर जा रही राजधानी (12424) में पांच बम हैं। इस पर तुरंत ऐक्शन लीजिए।’ गुर्जर ने इस ट्वीट के साथ रेल मंत्रालय, रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग किया था। इसके बाद तुरंत ऐक्शन लेते हुए सुरक्षाकर्मी भेजे गए।
सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में रेलवे के अधिकारियों ने दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर उसकी तलाशी ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तलाशी लेने के लिए ग्रेटर नोएडा दादरी स्टेशन पर पूरी ट्रेन को खाली करवा दिया गया है। यह ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए निकली थी।
उधर जैसे ही ये खबर यात्रियों तक पहुंची तो उनमें अफरा-तफरी मच गई । यात्री अब जल्दी से ट्रेन की तलाशी होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्दी से जल्दी वो अपनी यात्रा को जारी रख सके। हालांकि बम की सूचना मिलने के संबंध में रेलवे की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। भारी संख्या में आरपीएफ और रेलवे के स्टाफ ट्रेन की तलाशी लेने में जुटे हुए हैं।