नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता कानून और के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि उनकी लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘अभी तक एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।
पहली बार सरकार ने संसद में आधिकारिक रूप से यह बात कही गई है। बता दें कि इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ऐलान किया था कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) प्रक्रिया को पूरे देश में लागू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। शाह के इस बयान के बाद पूर्वोत्तर के कई राज्यों में एनआरसी को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। असम, त्रिपुरा और बंगाल में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी।