@शब्द दूत ब्यूरो (30 जुलाई 2025)
नयी दिल्ली /वाशिंग्टन। कल पीएम मोदी ने ससंद में जोर देकर कहा था कि भारत पाकिस्तान युद्ध रोकने के लिए विश्व के किसी नेता ने नहीं कहा था। ठीक उसके विपरीत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए 20 से 25 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाने की संभावना जताई है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने भारत को सीधे तौर पर चेताते हुए कहा, “मेरे कहने पर पाकिस्तान से जंग रुकी थी,” और अब भारत के साथ भी व्यापारिक संतुलन की दिशा में सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने अमेरिका पर अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक टैरिफ लगाए हैं, जिसे अब स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को लेकर फिर से चर्चा तेज हो रही है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर अमेरिका भारत पर यह आयात शुल्क लागू करता है तो इसका असर द्विपक्षीय व्यापार और कूटनीतिक संबंधों पर भी पड़ सकता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal