@शब्द दूत ब्यूरो (14 मार्च 2025)
काशीपुर। बीती रात मौ सिंघान में दर्जनों लोगों ने जमकर उत्पात मचाया जिससे वहां लोगो में दहशत फैल गई। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने त्वरित मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। घटना को लेकर एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
मौ सिंघान निवासी मुकेश शर्मा पुत्र स्व बाबूराम शर्मा ने तहरीर में कहा है कि गौरव शर्मा रात लगभग 12 मुझे गाली गलौज करने लगा। बाद में 40-50 अज्ञात लोग, जिन्हें उसने फोन कर बुलाया था, पीडित के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ भी मारपीट व अभद्रता की। जब मौहल्ले वालों ने उन्हें रोकना चाहा तो मौहल्ले वालों के साथ भी अभद्रता और मारपीट करने लगे।
पीडित के मुताबिक उसने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।