Breaking News

उत्तराखंड :मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

@शब्द दूत ब्यूरो (15 मार्च 2025)

देहरादून। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष तक के डेढ सौ बालक और डेढ सौ बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

चयन प्रदेश के हर जिले से छह अलग-अलग आयु वर्गों में किया जाएगा और चयनित खिलाड़ियों को पन्द्रह सौ रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वे खेल अभ्यास को सुचारू रूप से जारी रख सकें। वहीं, 14 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत दो हजार रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की चयन प्रक्रिया 1 से 15 अप्रैल तक और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना की चयन प्रक्रिया 16 से 30 अप्रैल तक चलेगी। दोनों योजनाओं के लिए आवेदन 31 मार्च सायं 5 बजे तक  खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Check Also

काशीपुर :समर स्टडी हॉल में अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिखा विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और भाषा कौशल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2025) काशीपुर। समर स्टडी विद्यालय में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-