घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। अब तक 10 से अधिक मजदूरों को मलबे से जीवित निकाला गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
@शब्द दूत ब्यूरो (10 अक्टूबर 2025)
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर बन रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा अचानक ध्वस्त हो गया। हादसे के समय पुल पर लगभग 16 से 18 मजदूर शटरिंग और लेंटर का काम कर रहे थे, जिनमें से कई मलबे के नीचे दब गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। अब तक 10 से अधिक मजदूरों को मलबे से जीवित निकाला गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं करीब 11 मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रातभर रेस्क्यू अभियान जारी रहा।
रेस्क्यू टीम को भारी मलबे और गहराई के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और रेलवे के अधिकारी लगातार राहत कार्य में जुटे हैं। प्रशासन ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक घायल मजदूर ने बताया, “हम शटरिंग में काम कर रहे थे, अचानक तेज धमाके की आवाज आई और सबकुछ गिर गया। कुछ समझ में नहीं आया, बस धूल ही धूल थी।”
दूसरे मजदूर ने कहा, “हम नीचे भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पलक झपकते ही पूरा स्लैब टूटकर गिर पड़ा।”
सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और साइट इंजीनियर फरार हो गए हैं। प्रशासन ने ठेकेदार की तलाश शुरू कर दी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में शटरिंग की कमजोरी और निर्माण सामग्री की खराब गुणवत्ता को हादसे की संभावित वजह बताया जा रहा है।
रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा दी है। जिला अधिकारी ने कहा है कि, “दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मजदूरों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
यह हादसा फिर एक बार निर्माण कार्यों में लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल मलबा हटाने और लापता मजदूरों की खोज का कार्य जारी है, जबकि क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal