Breaking News

रामनगर काशीपुर हाईवे पर एन एच अधिकारियों ने मजार को जेसीबी से किया ध्वस्त मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने भी की थी हटाने की मांग

@शब्द दूत ब्यूरो (14 जनवरी 2025)

काशीपुर । काशीपुर रामनगर हाईवे पर प्रशासन ने एक मजार को ध्वस्त कर दिया। भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने पिछले दिनों इस मजार को हटाने की मांग की थी।

यह मजार नैनीताल जनपद के अंतर्गत काशीपुर रामनगर हाइवे पर पीरूमदारा के नजदीक स्थित थी। दरअसल इस मजार की वजह से एन एच के द्वारा सड़क चौड़ीकरण में दिक्कतें आ रही थी। प्रशासन की ओर से इसे हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था। जब इसे नहीं हटाया गया तो जिलाधिकारी के निर्देश पर एन एच के अभियंताओं ने बीते रोज जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर सड़क चौड़ीकरण के मार्ग में आ रही बाधा को समाप्त कर दिया गया। मजार को हटाने की कारवाई के दौरान एन एचकेअभियंता,एसडीएम रामनगर, तहसीलदार, कोतवाल रामनगर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही ।

 

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-