@शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2025)
काशीपुर । निकाय चुनाव में काशीपुर के वार्ड नंबर 32 पर भाजपा का मतदाता संशय में पड़ गया है। दरअसल इस वार्ड से भाजपा ने शमीम जहां को चुनाव मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि इस वार्ड से भाजपा आज तक अपना पार्षद नहीं बना पाई है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार मुस्लिम कार्ड खेलते हुए यहाँ से शमीम जहाँ को चुनाव मैदान में उतारा है।
उधर कांग्रेस हमेशा इस वार्ड से मुस्लिम चेहरे को उतारती रही है। और जीत भी हासिल करती रही जबकि हर बार भाजपा को इस वार्ड से हार का सामना करना पड़ा है। हार के इस सूखे को बदलने के लिए यहाँ भाजपा ने कांग्रेस की तर्ज पर मुस्लिम उम्मीदवार को उतार तो दिया है। अब यहाँ का भाजपा समर्थक पशोपेश में पड़ गया है। विरोध और पक्ष दोनों ओर एक ही समुदाय का प्रत्याशी होने से किसका समर्थन करे और किसका विरोध? कांग्रेस से सबा परवीन को चुनाव चिन्ह का लाभ मिल सकता है लेकिन पूर्व पार्षद डॉ माजिद हुसैन का इस वार्ड पर अच्छा खासा प्रभाव है। महिला सीट की वजह से उनकी पत्नी नसरीन जहां चुनावी मैदान में हैं। नसरीन जहां पहले भी पार्षद रह चुकी हैं। डॉ माजिद हुसैन के पास लंबा चुनावी अनुभव और वार्ड वासियों पर अच्छा खासा प्रभाव है।
उधर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूनम पाल मैदान में हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी से टिकट की आशा थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दरकिनार करते हुए शमीम जहाँ को टिकट देकर स्वीकार कर लिया कि यहाँ से जीत कौन हासिल कर सकता है?
अब सवाल यह है कि क्या यहाँ वोटर बंटेगा? शमीम जहां और पूनम पाल के बीच भाजपा का वोटर बंट रहा है। इसमें पूनम पाल की ओर बड़ा हिस्सा जाने की संभावना है जबकि मुस्लिम वोटर मौजूदा स्थिति में भाजपा को वोट देगा यह तय करना मुश्किल है हालांकि भाजपा ने मुस्लिम वोटर पर ही यहाँ भरोसा जताया है बनिस्पत हिंदू वोटर के।
बहरहाल काशीपुर नगर निगम का वार्ड नंबर 32 में मतदाताओं का फैसला किसके पक्ष में जाता है यह देखना दिलचस्प होगा।