रामनगर :बाघ ने बनाया महिला को निवाला, शव बरामद, देखिए वीडियो
November 5, 2024450 Views
@शब्द दूत ब्यूरो (05 नवंबर 2024)
रामनगर के ढिकुली से एक दुखद खबर आ रही है। यहाँ कार्बेट पार्क के जंगल में लकड़ी बीनने गई 56 वर्ष की महिला कौशल्या रावत पत्नी लक्ष्मण रावत को बाघ उठाकर ले गया। सूचना पर उसकी तलाश की गई तो उसका शव बरामद हुआ। ग्रामीणों में इस दुखद को लेकर आक्रोश व्याप्त है।