Breaking News

हैरतअंगेज :बाढ़ में फंसे दंपत्ति मौत के मुहाने पर भी शांत, हिम्मत और धैर्य की अनोखी मिसाल, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024)

आपने अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया एक गीत कालिया फिल्म का सुना होगा। गाने के बोल हैं तुम साथ हो जब अपने तो दुनिया को दिखा देंगे, हम मौत को जीने के अंदाज सिखा देंगे “। गुजरात में इस गाने के शब्दों को सार्थक किया एक दंपति ने।

दरअसल गुजरात के साबरकांठा में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है जिसे देख आपकी रूह कांप उठेगी लेकिन…।

यहां नदी में अचानक आई बाढ़ में एक दंपति फंस गया. बचने के लिए दोनों गाड़ी के ऊपर बैठे रहे। इस बीच व्यक्ति मोबाइल चलाते हुए पत्नकि से बातें कर रहा था। ऐसी विकट परिस्थिति में धैर्य रखते हुए दोनों की भाव भंगिमा से कहीं ये नहीं लग रहा था कि वह मौत के मुहाने पर बैठे हैं। हालांकि बाद में बड़ी मशक्कत के बाद उनका रेस्क्यू किया जा सका!बहरहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Check Also

काशीपुर :मंथन में जुटा मतदाता, मेयर चुनना है या विधायक? प्रत्याशियों के दावों और वादों से भ्रमित होती जनता क्या लेगी फैसला?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2025) काशीपुर । चुनाव प्रचार बीती …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-