@शब्द दूत ब्यूरो(07 सितंबर 2024)
काशीपुर । सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण की जद में सैकड़ों मकान आ गये हैं। निर्माणाधीन द्रोण माइनर के लिए सड़क का चौड़ीकरण होना है।
आज जैसे ही सिचाई विभाग के कर्मचारी द्रोण माइनर के लिए यहाँ लाल निशान लगाने पहुंचे तो वहाँ मौजूद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सभी लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों के विरोध को देखते मार्किंग के लिए नपाई कर चले गए।