@शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024)
काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय महासभा की ओर से आयोजित श्री रामलीला का मंचन अगले माह दो अक्टूबर से आरंभ होगा। आज से रामलीला का रिहर्सल शुरू हो रहा है।
इस बार रामलीला मंचन का आयोजन सैनिक कालोनी मंगल बाजार में होगा। रिहर्सल चामुंडा मंदिर के निकट स्थित सिंह होटल में सायं छह बजे से होगा। रामलीला आयोजक कमेटी ने सभी पात्रों से समय पर पहुंच कर रिहर्सल में भाग लेने की अपील की है।