Breaking News

दुखद :सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान तीन बच्चों की डूब कर मौत, छठ पूजा के दौरान हुआ सुबह हादसा

वैशाली। छठ पर्व पर जहाँ लोग आस्था और श्रद्धा में डूबे हुए हैं वहीं छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के बारा घाट पर सुबह के अर्घ्य के दौरान नहाने के क्रम में धेमरा नदी में डुबने से तीन बच्चों की डूबने मौत हो गई। वहीं भोजपुर के सहार में भी सुबह के अर्घ्य के दौरान 10 वर्षीय बालक डूब गया।

वैशाली जिले के लालगंज के जहानाबाद घाट स्थित छठ घाट पर डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बांका जिले के बेलहर डुब्बा छठ घाट में डूबकर जोरिपार के 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के  चिलमिल टोला छपकी पोखर में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई।

इससे पहले बीती शाम औरंगाबाद जिले के देव में भारी भीड़ की वजह से हुई भगदड़ में दो बच्चों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने भीड़ में दब कर दोनों की मौत होने की बात कही है। जानकारीके अनुसार  शनिवार  शाम में अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में लोग सूर्य कुंड के पास पहुंचे थे और वहां से लौटने के क्रम में हादसा हुआ। गली में भारी भीड़ के कारण दो बच्चों की मौत हो गई।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-