Breaking News

काशीपुर :वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया

@शब्द दूत ब्यूरो (12 अगस्त 2024)

काशीपुर । वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति काशीपुर की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के जाने- माने डा 0 प्रियांक चौहान हृदय रोग विशेषज्ञ,ने वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने लाने पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया अपने खान पान ब सामान्य दिनचर्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा केवल दवाइयों पर ही नि र्भर न रहते हुए शारीरिक व्यायाम पर विशेष बल दिया ।

उन्होंने बढ़ती उम्र में होने वाली सामान्य बीमारियों के लिए मल्टी विटामिन तथा कैल्शियम का उपयोग भी आवश्यक बताया । बढ़ती उम्र में अक्षर लोग छोटी छोटी बातों के लिए भी गलत सोचने लगते हैं। जो हमारे जीवन में सामान्य रूप से घटित होती रहती हैं , डा o प्रियांक चौहान ने सलाह दी की वरिष्ठ नागरिकों को वर्ष एक बार पूरे शरीर का परीक्षण अवश्य करवाना चाहिए ।

बैठक की अध्यक्षता एड o हरीश कुमार सिंह ने तथा संचालन डोभाल, सी बी ने किया । बैठक में सुरेश शर्मा , टीका सिंह सैनी,हरि प्रकाश शर्मा,राजीव घई गुरुनाम सिंह , एडवोकेट शरद विश्नोई ,कैप्टन शील ,एस के कपूर, एस के अग्रवाल, आर पी कोटनाला, एड उमेश जोशी जे पी अग्रवाल, विजय शर्मा, जसवीर सिंह एस के बाटला, भीम सिंह ,डा दयाल, इंदुमान,कुम कुम राजपूत, एस के मेहरोत्रा ,अशोक अग्रवाल,प्रेम सिंह चौहान,ज्ञान चंद्र शर्मा,के. एन दुबे,विजय चौधरी ,दीना नाथ शिशिर शर्मा,विजय शर्मा अरुण भककु, विनीत रावल जितेन्द्र सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-