@शब्द दूत ब्यूरो (29 जुलाई 2024)
हरिद्वार । सावन के महीने में हरिद्वार में एक अजब नजारा देखने को मिला। यहाँ बागपत के एक शिव भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति को कंधे पर बैठाकर जल चढ़ने हुहुए दिखाई दिए हैं। जबकि उसके साथ एक अन्य भक्त के कंधे पर शिव की मूर्ति थी।
हर साल कांवड़ यात्रा में कुछ ना कुछ अनोखा देखने को मिलता है। कंधे पर कांवड़ लिए जल चढ़ाने तो हजारों लोग जाते हैं लेकिन इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला है।
आपने ये पहली बार देखा होगा कि जब कोई कांवड़िया कांधे पर पीएम मोदी की मूर्ति बिठाए दिखाई दिया है। बागपत के रूपेंद्र तोमर और सोनू त्यागी प्रधान मंत्री मोदी और भगवान शिव की मूर्तियों को अनुष्ठान स्नान के लिए हर की पौड़ी ले गए हैं। अब ये भक्तों की श्रद्धा ही कहलाई जायेगी।