@शब्द दूत ब्यूरो (02 जुलाई 2024)
नयी दिल्ली। संसद के मौजूदा सत्र के बीच आज एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है। पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे है। लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद ये एनडीए गठबंधन की पहली बैठक है।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम घटक दलों के सांसद मौजूद है। यह बैठक संसद परिसर में हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी एनडीए सांसदों से संवाद करेंगे। बता दें, 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के पहले सत्र की कार्यवाही जारी है। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को चर्चा के सातवें दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में लोकसभा में भाषण देंगे। उससे पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है।
इससे पहले बैठक में पहुंचने पर एन डी ए गठबंधन के सासंदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।