Breaking News

श्रीमद मोहन भागवत कथा की ‘अंतर्कथा ‘@राकेश अचल

राकेश अचल,
वरिष्ठ पत्रकार जाने माने आलोचक

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इन दिनों सुर्ख़ियों में अचानक नहीं आ गया। संघ को सुर्ख़ियों में लाया गया है और संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने अपनी भागवत में जो नए ‘ अहंकार ‘ तथा ‘ मणिपुर ‘ के अध्याय जोड़े हैं उनके पीछे भी रोचक किस्से हैं। आपको बता दूँ कि मै आज से कोई 40 साल पहले अपने एक संघी मित्र स्वर्गीय कन्हैया लाल बजाज ‘ लालकवि ‘ के साथ संघ की एक शाखा में गया था। वे मेरे ससुर के मित्र थे और आग्रहपूर्वक मुझे संघ की शाखा में ले गए थे। तब संघ की अपनी कोई भागवत नहीं थी।

दरअसल संघ की मौजूदा करवट के पीछे अयोध्या से भाजपा की पराजय का दुःख किसी को नहीं है ,डॉ मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार जैसे संघियों को दुख इस बात का है कि वहाँ से एक दलित कैसे जीत गया ? आपको यद् रखना चाहिए कि भारत का दलित समाज विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के बजाय नवें अवतार भगवान बुद्ध की पूजा करता है।

हकीकत ये है कि अयोध्या में अवधेश प्रसाद की जीत सनातन धर्म परंपरा की जीत है और जातीय राजनीति धार्मिक राजनीति की करारी हार ।अयोध्या में भाजपा की हार से आहत परमपूज्य मोहन भागवत हार के इस मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने के लिए नये नये बयान देने में लगे हैं मुझे लगता है कि ये सिलसिला अभी लम्बे समय तक चलेगा।
एक कटु सत्य ये भी है कि मणिपुर की दोनों सीटों पर बड़ी पराजय के साथ पूर्वोत्तर भारत कमजोर हो रही भाजपा के कारण श्रीमद मोहन भागवत कथा शुरू हुई है। ‘ संविधान बचाओ ‘ का मुद्दा भाजपा को कम, संघ को ज़्यादा परेशान कर रहा है। क्योंकि भाजपा संघ का राजनीतिक विंग है। एक कटु सत्य ये भी है कि भाजपा के लगातार सत्ता में रहने के बावजूद संघ का प्रसार देश में नहीं हो पाया है। संघ दस साल से स्वयंसेवकों को मूर्ख बना रहा है। काग़ज़ों पर शाखाओं की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है ,परंतु गाँव मोहल्ले से ग़ायब हो गई है

आपको याद रखना होगा कि भाजपा एक स्वतंत्र राजनीतिक दल नहीं है ,अपितु संघ का एक आनुषंगिक संगठन है। मातृ संगठन होने के कारण संघ, भाजपा को बचाने के लिये पहले से ही तमाम कोशिशों करता रहा है और आगे भी रहेगा। देशभक्त संगठन होने का दावा करने वाले संघ और उसके समस्त आनुषंगिक संगठनों का अग्निवीर योजना पर मोहन भागवत नेकभी नहीं बोले।

संघ की श्रीमद मोहनभागवत में जो भी तब्दीली आप देख रहे हैं उसके पीछे आम चुनाव में भाजपा के कमजोर होकर उभरना है। संघ नहीं चाहता कि इस पराजय से भाजपा के प्रति जनता में अनास्था और बढ़े, इसलिए संघ ने अपना पैंतरा बदलते हुए न सिर्फ मणिपुर का राग अलापा बल्कि ‘अहंकार’ को भी मुद्दा बनाया। संघ लगातार भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है। संविधान को आसन्न ख़तरे के मुद्दे पर चूंकि संघ स्वयं आरोपित हैं ,इसलिए इस मुद्दे पर कुछ न कहते हुए चुप्पी साध रखी है।

भाजपा के नेतृत्व को ‘अहंकारी ‘ कहने वाला संघ चीन के मामले में भी ख़तरनाक रूप से सरकार के साथ है। इस मामले पर न तो राहुल गांधी के आरोप पर सरकार कुछ बोल रही है न संघ। उल्टा संघ सरकार की पीठ थपथपा रहा है। [ मणिपुर का मामला अपवाद है ] मोशा जोड़ी की आलोचना करने वाला संघ बढ़ती बेरोज़गारी और तीस लाख ख़ाली पद भरने के लिए कुछ भी कहने बोलने को तैयार नहीं है

इसीलिए मै कहता हूँ कि- सुनो इंडिया गठबंधन ! मोहन भागवत जी ने जो कहा उसकी अनदेखी करिए। बिल्कुल अनदेखी करिए । उस पर बात ही मत करिए। संघ आईएनडीआईए गठबंधन कि अपने एजेंडा में फंसा रहा है ।

यदि इंडिया गठबंधन संघ के झांसे में आ गया तो अपना एजेंडा भूल जाएगा। अपने घोषणा पत्र पर अमल के लिए केंद्र और राज्य सरकारों पर दबाव बनाना भूल जाएगा ? संघ और भाजपा के गठजोड़ का सबसे बड़ा प्रमाण ये है कि डॉ भागवत एयर इंद्रेश कुमार के आरोपों के बारे में न प्रधानमंत्री कुछ बोले हैं और न भाजपा के कामचलाऊ अध्यक्ष जेपी नड्ढा। ये लोग बोलेंगे भी नहीं ,क्योंकि हैं तो दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे। संघ नए-नए विवादों के जरिये लोकसभा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावों को लेकर भी विपक्ष कि एकजुटता को प्रभावित करने कि कोशिश कर रहा है। एक बात और कि यदि भागवत जी भाजपा सरकार से नाराज़ होते तो जेड प्लस सुरक्षा लेकर देशाटन न कर रहे होते। यदि वे सचमुच सरकार से नाराज़ हैं तो सबसे पहले जेड प्लस सुरक्षा वापस करें। अपने स्वयं सेवकों की अभिरक्षा में रहें।आगे क्या होगा वो भगवान ही जाने।
@ राकेश अचल
achalrakesh1959@gmail.com

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में उमड़ा महिलाओं का सैलाब, विरोधियों के हौसले पस्त, भाजपाई हुये गदगद, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2025) काशीपुर । भाजपा महिला मोर्चा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-