Breaking News

दर्दनाक हादसा :टूरिस्ट बस में आग लगी 8 श्रद्धालुओं की मौत , दो दर्जन घायल

आग लगने की सूचना ड्राइवर को बाइक सवार ने दी तब तक बस पूरी आग पकड़ चुकी थी।

@शब्द दूत ब्यूरो (18 मई 2024)

नूंह। मथुरा और वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस में बीती रात डेढ़ बजे आग लगने से आठ की मौत हो गई जबकि अनेक झुलस गये हैं।

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर ये हादसा हुआ है। बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिसमें से 8 की मौत हो चुकी है। जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये दर्दनाक हादसा  देर रात करीब 01:30 बजे हुआ।  बस में सवार ज्यादातर लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे, जो बनारस और वृंदावन से दर्शन करके वापस आ रहे थे। सभी लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे। आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बचाव व राहत कार्य  में जुट गई।

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वो बीते शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर बनारस और मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। यह सभी नजदीकी रिश्तेदार थे, जो पंजाब के लुधियाना होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। शुक्रवार-शनिवार की रात वह दर्शन कर वापस लौट रहे थे। देर रात डेढ़ बजे के आसपास बस में आग की लपटें दिखाई दीं। बस में सवार लोगों में आग लगते ही चीख पुकार मच गई। किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाला गया।

घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उन्हें आग की लपटें दिखाई दी। उन्होंने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा, लेकिन बस नहीं रुकी। फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने सूचना दी। इसके बाद बस रुकी लेकिन तब तक बस में आग काफी तेज हो चुकी थी। गांव वालों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की पूरी कोशिश की।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-