Breaking News

छात्रवृत्ति घोटाला : एसआईटी की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

राहुल सक्सैना

केलाखेड़ा । छात्र वृत्ति घोटाले को लेकर एसआईटी रुद्रपुर टीम ने की जांच की जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। कुछ छात्रों ने बताया कि उन्होंने कभी बी एड करना तो दूर इसकी परीक्षा भी नहीं दी। जबकि उनके नाम से छात्रवृत्ति निकल गई। 
  इस दौरान छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल कुछ लोगों के नाम सामने आये हैं जिनके विरूद्ध जांच की जा रही है। एस आई टी टीम के  इंस्पेक्टर बीएस बिष्ट व जीबी जोशी छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर केलाखेडा थाने में छात्रों से पूछताछ।  टीम ने पवन कुमार पुत्र प्रेमसिंह निवासी खमरिया व वसीम अहमद के भाई से पूछताछ  की व वसीम से दूरभाष पर वार्ता की गई तो वसीम ने एक साल में 49हजार 350 रु बैंक खाते बैंक ऑफ बड़ौदा में छात्रवृत्ति आना बताया।
 इनके अलावा सुनील कुमार,कु0रितु पुत्री हरिप्रसाद,सुनीता पुत्री अशोक कुमार,राजीव पुत्र प्यारेलाल,विनीत पुत्री नन्हे सिंह निवासी भव्वानगला
विजेंदर ,कु0बबिता,साक्षी निवासी शौकानगला
केलाखेड़ा  निवासी तकमील,शहीद पुत्र अहमद हुसैन ,अलीजान खां,सुभाष  चंद्र,वसीम अहमद आदि से भी पूछताछ की जायेगी। एस आई टी जांच को लेकर यहाँ हडकंप मचा हुआ है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-