@शब्द दूत ब्यूरो (08 मार्च 2024)
काशीपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ओरिसन स्कोलास्टिका में महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर भी जोर दिया गया।
इस दिवस पर सभी बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें स्कूल के बच्चों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया ।
स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने कहा कि यदि पूर्ण रूप से सामाजिक विकास करना है तो लिंग भेद समाप्त करके लड़कियों व लड़कों को समान अवसर प्रदान करने चाहिए। लड़कियों को लड़कों की तरह सभी सुविधाएं प्रदान कर उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए । महिलाओं में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान है।
स्कूल के प्रधानाचार्य जगतार सिंह पन्नू ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपने अद्भुत साहस और अथक परिश्रम के बल पर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है और युग निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।