Breaking News

मौसम अलर्ट: ऊधमसिंहनगर समेत उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

@शब्द दूत ब्यूरो (09 जनवरी 2024)

देहरादून। राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की से मध्यम बारिश जबकि देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश में किसी भी समय पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल सकता है। इसी के चलते राज्य  के पहाड़ी इलाकों के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी देखने को मिल सकता है ।हालांकि, अभी हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को कोहरे के दृष्टिगत यलो अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होने का अनुमान है। जिससे अगले 24 घंटे में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होने का अनुमान है। जिससे अगले 24 घंटे में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। इससे न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में बीते एक माह से अधिक समय से वर्षा दर्ज नहीं की गई है जिसके चलते प्रदेश भर में शुष्क मौसम के साथ सूखी ठंड का प्रकोप बना हुआ है। किसानों के साथ ही आम जनमानस भी प्रदेश में बारिश बर्फबारी की आस लगाए हुए हैं, मौसम विभाग की भविष्यवाणी यदि सही साबित हुई तो विशेषकर किसानों को भारी राहत मिलेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आपरेशन हनीमून: पूरी कहानी, राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा है ये थ्रिलर, कैसे पकड़ में आई आरोपी पत्नी सोनम और उसके साथी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 जून 2025) देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-