सिलक्यारा सुरंग से बिग ब्रेकिंग: मजदूरों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए श्रमिकों तक पहुंचीं
November 28, 2023334 Views
@शब्द दूत ब्यूरो (28 नवंबर 2023)
एनडीआरएफ की टीम टनल में पाइप के भीतर पहुंची। श्रमिकों को बाहर निकालने में अब चंद पलों का इंतजार। एक स्लोप बनाया जा रहा है जिससे एक एक करके श्रमिकों को एनडीआरएफ के जवान बाहर लेकर आयेंगे। रेस्क्यू ऑपरेशन अब एनडीआरएफ और सेना के हवाले हुआ। अच्छी खबर यह है कि सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। बाहर निकलते ही मजदूरों और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम के सदस्यों के माल्यार्पण के लिए वहां मालायें भी लायी गई है। परिजन टनल के बाहर बेसब्री से अपनों को गले लगाने के लिए तैयार है।