बिग ब्रेकिंग: विवाह समारोह में आग लगने से भीषण हादसा,100 से ज्यादा की मौत,150 घायल

@शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2023)

इराक से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां एक विवाह समारोह में भीषण आग लग जाने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

ये बेहद दुखद हादसा निनेवे प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान हुआ। अधिकारियों ने आज बताया कि उत्तरी इराक में एक विवाह हॉल में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह आग इराक के निनेवे प्रांत के हमदानिया इलाके में लगी। यह उत्तरी शहर मोसुल के ठीक बाहर, राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में है।आग लगने के कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कहा जा रहा है कि पटाखे की वजह से यह हादसा हुआ।

इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने सरकारी इराकी समाचार एजेंसी के माध्यम से हताहतों की संख्या की जानकारी दी। अल-बद्र ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उनके कार्यालय ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि प्रधान मंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने आग की जांच के आदेश दिए और देश के आंतरिक और स्वास्थ्य अधिकारियों को राहत प्रदान करने के लिए कहा।

इराकी समाचार एजेंसी के हवाले से नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विवाह हॉल के बाहरी हिस्से को अत्यधिक ज्वलनशील आवरण से सजाया गया था जो देश में अवैध था। नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार  अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री के उपयोग के परिणामस्वरूप आग लगने से हॉल के कुछ हिस्से ढह गए. यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि इराक में अधिकारियों ने हॉल पर क्लैडिंग का उपयोग करने की अनुमति क्यों दी। इस घटना को लेकर पूरे इराक में मातम का माहौल है।

Check Also

काशीपुर:समर स्टडी हाल स्कूल में आयोजित रंगोत्सव में छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2023) काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-