@शब्द दूत ब्यूरो (03 सितंबर 2023)
काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा के विवाद सुलझने को लेकर निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने कहा है कि जब तक इस मामले में कोर्ट का फैसला नहीं आता है तब तक स्थिति विवादित ही रहेगी। आज की बैठक देवभूमि पर्वतीय महासभा के विवाद को लेकर नहीं बुलाई गई थी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सहमति रामलीला मंचन के लिए थी न कि कार्यकारी अध्यक्ष बनाने में।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि आज रामलीला मंचन हेतु बुलाई गयी बैठक में केवल रामलीला के लिए तय हुआ और जिसमें बसन्त बल्लभ भट्ट को रामलीला का संयोजक बनाया गया है । इसके साथ ही देवभूमि पर्वतीय महासभा के विवाद को ख़त्म करने की बात हुई है।
सुरेंद्र सिंह जीना ने कहा कि बन्द कमरे में अध्यक्ष बनाने का काम नहीं होगा । उपजिलाधिकारी न्यायालय से फ़ैसला आने के उपरांत ही नये अध्यक्ष और कार्यकारिणी निर्णय होगा ।किसी भी सदस्य को न्यायालय की अवहेलना करने का अधिकार नहीं है।