Breaking News

खतरा: पहाड़ से लेकर मैदान तक धंस रहीं सड़कें, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 30 मीटर सड़क धंसी

धंसी सड़क पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये जा रहे हैं

@शब्द दूत ब्यूरो (18 अगस्त 2023)

चमोली। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश के चलते अनेक स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सड़क लगातार धंस रहीं हैं।

इस बीच चमोली-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की भयावह तस्वीरें सामने आई है। यहां  बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुड़सारी व मैठाना के बीच की सड़क में करीब 30 मीटर तक दरार आ गई है। इस दरार से अफसरों हड़कंप मच गया है।मौके पर प्रशासन की टीम यहां पहुंच चुकी है।

हाुलांकि बीते रोज यहां बारिश नहीं हुई, लेकिन बद्रीनाथ हाईवे मैठाणा और पुरसाड़ी के पास सड़क धंसी हुई देखी गई।‌इससे हाईवे पर दरारें पड़ गई हैं। यातायात निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ हाईवे के धंसे हिस्से पर रिफ्लेक्टर टेप लगा दिए हैं जिससे वाहन चालक यहां पर सतर्क होकर चलें। बता दें कि 13 अगस्त की रात को अतिवृष्टि से बदरीनाथ हाईवे 11 जगह पर बंद हो गया था।

 

Check Also

बड़ी खबर :देशभर के 60 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 जुलाई 2025) नई दिल्ली/बेंगलुरु। देशभर में उस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-