@शब्द दूत ब्यूरो (04 अगस्त, 2023)
उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है। देर रात केदारनाथ के पास गौरीकुंड में पहाड़ी से चट्टान टूट गई, जिसकी चपेट में 10 से ज्यादा लोगों के आने की सूचना है। पहले आठ से दस लोगों के लापता होने की सूचना थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ गई है।फिलहाल लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना की जानकारी मिलते ही आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं और घटना का अपडेट लेकर अधिकारियों को मौके पर बचाव व राहत कार्य के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
बारिश के कारण चट्टान टूटने की सूचना देर रात मिली थी, जिसके बाद एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची थी, लेकिन रात को रेस्क्यू करने में आ रही दिक्कतों के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन रेस्क्यू अभियान में लगातार हो रही बारिश चुनौती बनी हुई है।