मौके पर भारी भीड़ जमा है।
@शब्द दूत ब्यूरो (16 जुलाई 2023)
मेरठ। एक बेहद दर्दनाक घटना में करेंट से पांच कांवड़ियों की दुखद मौत हो गई जबकि एक दर्जन कांवड़िए बुरी तरह से झुलस गये हैं। मामले में बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा कर वहां लोगों ने प्रदर्शन किया है। मौके पर भारी भीड़ जमा है पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
ये दर्दनाक घटना यहां राली चौहान गांव निवासी कांवड़ियों के साथ हुई। रात के आठ बजे डीजे बजाते हुए भगवान भोलेनाथ के भजन कीर्तन और जयकारे लगाते हुए नाचते गाते कांवड़िए ने जैसे ही गांव में प्रवेश किया कि उनका डीजे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और झुलसकर तड़पते कांवड़िए एक एक कर गिरने लगे। मौके पर चीख पुकार मच गई।
वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह झुलसे कांवड़ियों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा। पांच कांवड़ियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चार कांवड़ियों की मौत आनंद अस्पताल में और एक कांवड़िए की मौत आई आई एम टी अस्पताल में हुई। यहां मृतकों में दो सगे भाई बताये जा रहे हैं।
घायल कांवड़ियों में से कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। उधर घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। जब कांवड़ यात्रा को लेकर सारी तैयारियां और समीक्षा की गई थी तो डीजे से टकराने वाले बिजली के तार राली चौहान गांव में लटकते हुए क्यों छोड़ दिया। गुस्साये लोगों ने मेरठ किला रोड जाम कर दी। आधी रात तक प्रशासन आक्रोशित लोगों को समझाता रहा।