Breaking News

जिलाधिकारी देर रात पहुंचे काशीपुर, जलभराव वाले ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

@शब्द दूत ब्यूरो (15 जुलाई 2023)

काशीपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने अधिक बारिश होने के कारण जल भराव होने पर देर रात काशीपुर के ग्राम हेमपुर स्माइल, ऊचापुल पहुंचकर जल भराव का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए कि क्षेत्र में नजर बनाए रखे ताकि बाढ़ से किसी प्रकार की जनहानि न हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल भराव से प्रभावित लोगों को सुरक्षित पर रखे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की यदि कही पर छोटी छोटी पुलिया बनाने की जरूरत है तो उसका स्टीमेट बनाकर शीघ्र कार्य करे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल भराव की स्थिति से निपटने के लिया एनडीआरएफ, एस डी आर एफ की टीम मुस्तैद कर दी गई है। जिलाधिकारी ने जल भराव से प्रभावित लोगो से अपील की है की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर रहे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि आपदा के नॉर्म्स के अंतर्गत यदि किसी भी प्रकार की हानि हुई हो तो उसका तत्काल मुआवजा संबंधितों को दिया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसडीएम अभय प्रताप आदि उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-