Breaking News

कर्ज के बोझ से दबा मध्य प्रदेश@चुनाव जीतने के लिए सरकारी खजाना खुला, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

राकेश अचल,
वरिष्ठ पत्रकार जाने माने आलोचक

सावन का महीना रक्षा सूत्रों की कहानी से बंधा महीना है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना राज बचाये रखने के लिए अपनी कलाई पर रिश्तों की डोर बंधवाने से पहले ही प्रदेश की तमाम बहनों को एक-एक हजार रूपये का नजराना भिजवा दिया है । वे चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव होने तक हर लाड़ली बहन के खाते में कम से कम दस हजार रूपये तो पहुंचा ही दिए जाएँ। चुनाव जीतने के लिए अभी तक ‘सोशल इंजीनियरिंग’ की जाती थी लेकिन मामा शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी खजाना खाली कर ‘परसनल इंजीनियरिंग’ कर डाली।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सत्तारूढ़ दल की ओर से इस्तेमाल किया गया ये सबसे बड़ा ‘ मास्टर स्ट्रोक’ माना जा रहा है। लोकतंत्र में सरकारें लोक कल्याण के नाम पर कुछ भी कर गुजरतीं है। कोई अन्न मुफ्त में देता है ,तो कोई मंगलसूत्र । कहीं चावल मुफ्त में बांटते हैं तो कहीं स्कुटीयां।कहीं किसानों के खातों में मुफ्त का माल जा रहा है तो कहीं लाड़ली बहनों के खातों में। भले ही अस्पतालों में डाक्टर न हों,दवाएं न हो। स्कूलों में इमारतें न हों ,शिक्षक न हों

दूसरे राज्यों को छोड़िये ,अभी बात हम अपने मध्यप्रदेश की कर रहे है। मध्यप्रदेश में ये पहली ऐसी अतिक्रमित सरकार है जो लोक कल्याण के लिए कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है । आज नौबत ये है कि प्रदेश के प्रति व्यक्ति के सर पर कम से कम ५० हजार रूपये का कर्ज लदा हुआ है । एक हजार रूपये मुफ्त में हासिल करने वाली लाड़ली बहनें भी इस कर्ज भार से दबीं हैं। मुख्यमंत्री कमाओ-खाओ योजना में शामिल नौजवान भी इस कर्ज का बोझ सह रहे हैं किन्तु किसी को अहसास नहीं होने दिया जा रहा है।

आप आंकड़ों पर शायद भरोसा न करें किन्तु ये हकीकत है कि ये सरकार जाते -जाते प्रदेश के ऊपर कम से कम 55 हजार करोड़ का कर्ज तो चढ़ाकर होई सांस लेगी। सरकार हर पखवाड़े कर्ज ले रही है । और कहीं पत्ता भी नहीं हिल रहा।सरकार को हटकने वाला कोई नहीं है । न नौकरशाही और न नेतानगरी। सब सत्तारूढ़ दल को चुनाव जिताने के लिए कर्ज पर कर्ज लिए जा रहे है।जानते हैं कि सत्ता में वापस लौटे तो किसी न किसी तरह मैनेज कर लेंगे,और न लौटे तो आने वाली सरकार भुगतेगी। लेकिन सरकारों पर इस कर्जदारी से कोई फर्क नहीं पड़ता । भुगतना अंततोगत्वा जनता को ही है।

आंकड़े बोलते हैं कि हमारी लोकप्रिय सरकार ने बीते तीन साल में कम से कम 3 हजार 85 करोड़ रूपये का कर्ज लिया है । कर्ज की रकम थोड़ी-बहुत कम-बढ़ हो सकती है। अकेले फरवरी 2023 में ही सरकार को 14 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लेना पड़ा। प्रदेश की सरकार ने धीरे-धीरे पिछले 11 माह में कम से कम 25 हजार करोड़ रुए का कर्ज लिया है। ये कर्ज पिछली सरकार के कर्ज से 12 फीसदी से भी कंही ज्यादा है। प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय बचत योजना की रकम भी नहीं छोड़ी और वहां से भी 3756 करोड़ की रकम कर्ज के रूप में ले li। ये कर्ज लम्बी अवधि के होते हैं। जनता को इस कर्ज के बोझ का अहसास ही नहीं होने दिया जाता । भले ही इस कर्ज की अदायगी जनता के पैसे से ही की जाती है।

अर्थशास्त्र कहता है कि कर्ज लेना जरूरी है और आपके पास उस कर्ज की अदायगी की क्षमता है तो जरूर कर्ज लीजिये । लेकिन जब घर में दाना न हो तो कर्ज लेना मूर्खता है । विकास कार्यों के लिए कर्ज लेना समझ में आता है किन्तु लाड़ली बहनो, भांजियों और भांजों को मुफ्त का माल देने के लिए कोई सरकार यदि कर्ज लेती है तो इसे अक्लमंदी तो नहीं कहा जा सकता। ये एक तरह का धोखा है । जनता के साथ और संघीय व्यवस्था के साथ भी।

चूंकि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है इसलिए प्रदेश सरकार को कर्ज लेने में किसी तरह कि कोईपरेशानि भी नहीं है । राज्य सरकार की तरह केंद्र की सरकार भी कर्ज के बोझ के नीचे दबी हुई है। सरकार के ही आंकड़े कहते हैं कि 2005 में जहाँ केंद्र सरकार के ऊपर विदेशी कर्ज मात्र 10 लाख करोड़ रूपये था जो आज बढ़कर 33 लाख करोड़ रूपये हो गया है। केंद्र ने पिछले 9 साल में कम से कम 19 लाख करोड़ रूपये का विदेशी कर्ज लिया है। यानि मोदी युग में कर्ज लेने कि दर 12 प्रतिशत से भी कहीं ज्यादा हो गयी है। चूंकि मोदी जी विश्वगुरु हैं इसलिए उन्हें और उनकी सरकार को कर्ज लेने में ज्यादा दिक्क्त भी नहीं होती।

कर्ज लेकर सरकारें चलना चार्वाक के दर्शन पर अमल करने जैसा है । चार्वाक कहते थे कि -‘ कर्ज लो ,घी पियो ,क्योंकि पुनर्जन्म किसने देखा है । ये शरीर तो भस्मीभूत हो ही जाना है। ‘यावज्जीवेत सुखम जिवेद,ऋणं कृत्वा घृतम पिवेत। भस्मिभूतस्य देहस्य पुनरागमन कुत:। सरकारों को भी पता है कि जनादेश का क्या भरोसा ? मिले या न मिले। इसलिए जो कर सकते हो चुनावी साल में कर निकलो। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पता है कि जो 2018 में हुआ वो 2023 में भी हो सकता है इसलिए कर्ज लो बहनों,भानजियों,भांजो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,संविदा कर्मियों को बांटो शायद बात बन जाये !

भारत में चुनावों में भ्रष्टाचार और कदाचार की जड़ ही ये मुफ्तखोरी और इसके लिए कर्ज का इस्तेमाल करने की प्रवृत्ति है। ये किसी एक दल की बीमारी नहीं है ,बल्कि ये रोग हर दल में है । दक्षिण के क्षेत्रीय दल तो इस मामले में राष्ट्रिय दलों से भी आगे हैं। जो सत्ता में है वो जनता को ललचाने के लिए कर्ज पर कर्ज लेने को ही राजधर्म मानता है। उसे न कोई क़ानून रोकता है और न कोई अदालत। चुनाव आयोग की तो हिम्मत ही नहीं है। यदि देश में चुनाव कानूनों में ढंग से प्रावधान हो जाएँ तो कोई सरकार वोट खरीदने के लिए सरकारी खजाने का बेरहमी से दुरूपयोग न कर सके। दुनिया में भारत की तरह मुफ्तखोरी के लिए कर्ज लेने वाले गिने-चुने देश है। अन्यथा दुनिया में कर्ज केवल विकास कार्यों,शिक्षा,,स्वास्थ्य के लिए ही लिया जाता है। भाजपा सरकारों को ये रास्ता कांग्रेस ने दिखाया है ,इसलिए इस मामा ब्रांड कदाचार के लिए कांग्रेस भी कम जिम्मेदार नहीं है।
@ राकेश अचल
achalrakesh1959@gmail.com

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नफरत के पिंडदान का सही समय@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

🔊 Listen to this गणाधिपति का विसर्जन हो रहा है। उनके एक पखवाड़े के प्रवास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-