@शब्द दूत ब्यूरो (28 दिसंबर 2022)
काशीपुर । ओरिशन स्कोलास्टिका स्कूल के विद्यार्थी सिद्धान्त सिंह ने 2021 –22 में संपन्न हुई बारहवीं कक्षा की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही उसने आई.आई. टी. इंट्रेंस परीक्षा में 1563 वीं रैंक हासिल की। सिद्धांत सिंह को जी यूनिवर्सिटी ने शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में हो रहे परिवर्तनों को मद्देनजर रखते हुए इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
ओरिशन स्कोलास्टिका स्कूल के प्रबंधक विनोद शर्मा , प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य और प्रधानाचार्य आशीष कुमार पंडा के नेतृत्व में क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी प्रधानाचार्यों द्वारा इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम के शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में हो रहे गतिशील परिवर्तनों पर भी चर्चा की। विद्यालय के प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक वह है जो उपलब्ध न्यूनतम संसाधनों का अधिकतर उपयोग कर छात्रों को सीखने का एक सुखद अवसर प्रदान करे। शिक्षण कौशल की प्रमुख भूमिका होती है। विषय का पूर्ण ज्ञान एक कुशल अध्यापक में होना आवश्यक होता है जो विद्यार्थीयों में संपूर्णता लाता है। अंत में यही बताना लाभकारी है कि जीवन में शिक्षा संपूर्णता लाती है। शिक्षक श्यामपट्ट रूपी है जो श्वेत चाक से सर्वत्र रोशनी बिखेरते रहते हैं।