Breaking News

उत्तराखंड :एक दिन में 31 अंडे देने वाली मुर्गी बनी कौतूहल का विषय

@शब्द दूत ब्यूरो (27 दिसंबर 2022)

अल्मोड़ा ।  यहाँ भिकियासैंण तहसील के बासोट गांव में एक मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे देकर हैरान कर दिया। अब इस मुर्गी के कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की बात चल रही है।

बताया जा रहा है कि यह मुर्गी मूंगफली और लहसुन खाने की शौकीन है। गिरीश चंद्र बुधानी के घर की यह मुर्गी कौतूहल का विषय बन गई है।  उनके पुत्र पीतांबर दत्त बुधानी के अनुसार  इन मुर्गियों को लाए तीन-चार माह ही हुए हैं। बीते इतवार को उनके बच्चों ने उन्हें बताया कि उनकी एक मुर्गी ने पांच अंडे दे दिए हैं। जब उन्होंने यह सुना तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उनकी मुर्गी ने इतने कम समय में एक साथ पांच अंडे दे दिए। शाम को जब वह घर आये तो पाया कि मामला पूरी तरह सच है।

लेकिन तब तो और भी हैरानी की बात होने लगी जब हर 10 से 15 मिनट में वह 10- 10 अंडे देने लगी। इतवार यानि 25 दिसंबर को जब वह काम के सिलसिले में बाहर गए तो उनके बच्चों ने उस मुर्गी को अपने साथ कमरे में रख लिया।

गिरीश चंद्र बुधानी ने बताते हैं कि 25 दिसंबर को जब वह शाम को 05 बजे तक घर लौटे तब तक उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी। इस तरह रात 10 बजे तक उसने पूरे 31 अंडे दे डाले । यह देखकर वह बहुत अचम्भे में पड़ गए। गिरीश चंद्र ने बताया कि उन्हें यह सब देख शक हुआ कि कहीं उनकी मुर्गी बीमार तो नहीं, लेकिन पशु डॉक्टर ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया। फिर उन्हें शक हुआ कि कहीं उनकी मुर्गी को कोई ऊपरी हवा तो नहीं लग गई। इस हेतु उन्होंने अपने पिताजी से संपर्क किया और पूरी घटना उन्हें बताई। हालांकि जांच-परख में ऐसा भी कुछ नहीं लग रहा है।

बहरहाल चर्चा का विषय बनी हुई इस मुर्गी के इस कारनामे को अब कुछ लोग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की बात की जा रही है।

   

Check Also

✈️ फ्लाइट में तकनीकी खराबी से हड़कंप: पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित यात्री आधे घंटे तक रहे विमान में फंसे

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 जून 2025) रायपुर/दिल्ली। दिल्ली से रायपुर पहुंची …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-