बिजली विभाग की इस लापरवाही का विरोध भी अनोखे ढंग से किया।
@शब्द दूत ब्यूरो (30 नवंबर 2022)
पानीपत। यहाँ बिजली विभाग ने एक वृद्ध महिला के मकान का बिल लाखों में भेज दिया। महिला ने भी विभाग की इस कार्रवाई का अनोखा विरोध किया।
मिली जानकारी के अनुसार एक 65 वर्षीय महिला के 60 गज के मकान का बिजली बिल ₹21.89 लाख आया। महिला ने इसके विरोध में बिजली निगम कार्यालय के बाहर ढोल बजवाया। इतना ही नहीं महिला अपने साथ एक पोस्टर भी लेकर पहुंची जिसमें लिखा था, “मैं अपना घर बिजली विभाग और हरियाणा सरकार के नाम करना चाहती हूं क्योंकि बिल भरने में असमर्थ हूं।”