@शब्द दूत ब्यूरो (23 नवंबर 2022)
जसपुर । यहाँ नादेही सिडकुल क्षेत्र में स्थित एक कारखाने में बीती अर्द्धरात्रि अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं। अग्निकांड में लाखों का माल भी खाक हो गया।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर घंटों में काबू पाया जा सका।
शानदार इंडस्ट्री में लगी ये आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर स्टेशन जसपुर की दो फायर यूनिट, फायर स्टेशन काशीपुर की दो फायर यूनिट, बाजपुर की एक फायर यूनिट, फायर स्टेशन रुद्रपुर से एक फायर यूनिट व सहायतार्थ हेतु आईजीएल फैक्ट्री की एक फायर यूनिट, सोहता पेपर मिल की एक फायर यूनिट. नैनी पेपर मिल से एक फायर यूनिट मौके पर अग्निशमन कार्य कर रही हैं।