@शब्द दूत ब्यूरो (16 नवंबर 2022)
काशीपुर । गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर मीडियेट कालेज के शिक्षकों के विरूद्ध छात्र की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि 14 नवंबर को गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर मीडियेट कालेज के कक्षा आठ के छात्र मोक्ष गुप्ता की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक छात्र के पिता सुबोध गुप्ता व अन्य परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर छात्र की पिटाई करने पर उसकी मौत का आरोप लगाया था। इसको लेकर दो दिन से छात्र के परिजनों के साथ लोग आंदोलित थे। बीते रोज पोस्टमार्टम के बाद मृतक छात्र का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
अब छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर मीडियेट कालेज के शिक्षकों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद छात्र के परिजनों का आक्रोश शांत हुआ।