@शब्द दूत ब्यूरो (14 नवंबर 2022)
देहरादून । सूबे के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह अपने अलग अंदाज से राज्य की जनता से सीधे संवाद के लिए अपनी छवि बनाने में सफल होते नजर आ रहे हैं। आम नागरिक की तरह सड़कों पर घूमते हुए लोगों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री को देखा जा सकता है। पर इधर सीएम धामी का एक और अंदाज सामने आया है। इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक कुशल न्यूज एंकर के रूप में नजर आये हैं।
दरअसल सीएम धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी, देहरादून निवासी हिमांशु कुमार और भोपाल में उत्तराखंड के प्रवासी समाज द्वारा आयोजित प्रवासी पंचायत पर अपनी बधाई प्रेषित की है।
मुख्यमंत्री धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। वहीं सीएम ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 05 कि.मी. रेस अंडर 16 वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर देहरादून निवासी हिमांशु कुमार को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वर्ण पदक हिमांशु कुमार के परिश्रम और एकाग्रता का प्रतिफल है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भोपाल में प्रवासी पंचायत के आयोजन पर प्रवासी उत्तराखंडी समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें आयोजन का मेरा गाँव मेरा तीर्थ-चलो गाँव की ओर स्लोगन बहुत पसंद आया है।
उन्होंने कहा है कि हमारे उत्तराखंडी भाई-बहन पूरे देश में फैल कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं और अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की इस तरह के आयोजन से हमारी आने वाली नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने और अपनी संस्कृति को संजोने की प्रेरणा मिलेगी।