@शब्द दूत ब्यूरो (10 नवंबर 2022)
काशीपुर । आचार्य कैलाश घिल्डियाल ने कहा है कि त्याग के बिना प्राप्ति नहीं होती। भगवान की कथा जितनी बार सुनोगे उतना आनंद होगा और ईश्वर की भक्ति प्राप्त होगी। आचार्य कैलाश घिल्डियाल यहाँ पूर्व सेनानी एकता समिति की ओर से कारगिल शहीदों तथा उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित श्रीमद्भागवत पुराण कथा यज्ञ में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
आचार्य ने कहा कि अहंकार और मद को खत्म करने का सबसे उत्तम साधन कथा का श्रवण करना है। उन्होंने कहा कि कथा सुनना तभी सार्थक होता है जब आप स्वच्छ और पवित्र मन ह्रदय से भागवत कथा सुनते हैं।
आज भागवत कथा का प्रथम दिन था। कथा के शुभारंभ पर संगीतमय भजनों के साथ वहाँ बैठे श्रद्धालु झूमते रहे। कथा के दौरान सैकड़ों की संख्या में स्त्री पुरुष मंत्रमुग्ध होकर बैठे रहे।