@शब्द दूत ब्यूरो (05 नवंबर 2022)
काशीपुर । जाम, बेहाल सड़कों और सुविधाओं का दंश झेलते काशीपुर के लिए एक अच्छी खबर है। विकसित और नया काशीपुर बसाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए तमाम जगह का सर्वे कर इसकी संभावनायें तलाशी जा रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू काशीपुर जिसे आप स्मार्ट सिटी या विकसित काशीपुर भी कह सकते हैं, के लिए काशीपुर में कुछ स्थानों पर सर्वे भी किये जा रहे हैं। हालांकि अभी यह निर्धारित नहीं हुआ है कि किस जगह को न्यू काशीपुर सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा।
शब्द दूत को मिली जानकारी के अनुसार न्यू काशीपुर सिटी के लिए रामनगर रोड पर धनौरी पट्टी, खरमासी, प्रतापपुर के अलावा गंगापुर गोसाईं में टीमें सर्वे कर चुकी हैं। सर्वे के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।
अब जल्द ही काशीपुर के नागरिकों के लिए न्यू काशीपुर सिटी के रूप में एक विकसित और सभी अनिवार्य सुविधाओं से युक्त शहर की सौगात मिल सकती है।