@शब्द दूत ब्यूरो (11 अक्टूबर 2022)
काशीपुर । शहर के वार्ड नंबर एक में बने रेलवे अंडरपास भयानक विकास का एक नमूना बन गया है। अनियोजित ढंग से बनाये गए इस अंडरपास से हजारों नागरिक खासतौर पर महिलायें और स्कूली बच्चों को लगातार खतरा बना हुआ है।
इस अंडरपास को आप अंधेरे और बारिश के दौरान देखेंगे तो आपको यहाँ आकर किसी हॉरर फिल्म की अनुभूति होगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि भले ही विकास के दावे करते हैं पर विकास के नाम पर जनता को ठगे जाने का उदाहरण देखना हो तो वार्ड नंबर एक के इस अंडरपास को देख सकते हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात।
दरअसल रेलवे द्वारा निर्मित अंडर पास एसआरएफ वाली गली से शांति नगर, वार्ड न०एक के बीच रेलवे लाइन के नीचे बनाया गया था। इस अंडरपास से जनता को सुविधा के बजाय और दिक्कतें हो गई हैं। बारिश के समय अंडरपास के बीचों-बीच 3, 4 फुट जलभराव के कारण स्कूल जाने वाले छात्रों व छात्राओं को, नौकरी के लिए जाने वाले , किसानों को व बीमारों को अंडरपास काम करना नामुमकिन हो जाता है।
इस अंडरपास की स्थिति को लेकर स्थानीय जनता में बेहद आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों की बेरूखी की वजह से जनता निराश है।