@शब्द दूत ब्यूरो (24 अगस्त 2022)
पिछले दिनों एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र ने अपने स्कूल की बदहाल व्यवस्था को लेकर एक कुशल पत्रकार की तरह रिपोर्टिंग का वीडियो बनाया। छात्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने व्यवस्थाओं को दुरूस्त भी कर दिया।
मामला झारखंड का है। यहाँ गोड्डा जिले में 12 वर्षीय एक छात्र सरफराज ने पत्रकार बनकर स्कूल की बदहाल व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। सरफराज ने प्लास्टिक की एक टूटी हुई बोतल को माइक बनाया और स्कूल परिसर में पत्रकार बनकर रिपोर्टिंग शुरू कर दी। सरफराज ने महागामा के भिखियाचक प्राथमिक विद्यालय में बदहाली की तस्वीर दिखाई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।वीडियो में सरफराज बोल रहा है, ”अब मैं अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय भिखियाचक के हालात दिखा देता हूं।” वीडियो में सरफराज वहां मौजूद दो बच्चों से सवाल-जवाब भी करता है। इस दौरान स्कूल में शिक्षक नदारद रहते हैं। परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। न पीने के पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की। यही नहीं, क्लास रूम में चारा रखा हुआ मिला।सरफराज छठी कक्षा में पढ़ता है।
सरफराज का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार के कान खड़े हो गए। आनन-फानन में स्कूल कैम्पस की सफाई करवा दी गई है। साथ ही गोड्डा की डीएसई रजनी देवी ने भिखियाचक प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों की बर्खास्तगी की अनुशंसा की है। महागामा के बीडीओ प्रवीण चौधरी ने बताया कि स्कूल खुलने के समय एसडीओ और बीईओ के साथ में गए थे। स्कूल की स्थिति का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह एक तरह से सच है। कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है।