रामनगर। रेल ने तकनीकी कार्य के चलते 12207/12208 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस तथा 12209/12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल -काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस का नम्बर अस्थाई तौर पर बदलने का निर्णय लिया गया है।
फलस्वरूप 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस 04 अगस्त से 17 नवम्बर, 2019 तक परिवर्तित नम्बर 12234 से चलेगी। इसी प्रकार 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस 06 अगस्त से 19 नवम्बर, 2019 तक परिवर्तित नम्बर 12233 से चलेगी।
12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ एक्सप्रेस 05 अगस्त से 18 नवम्बर, 2019 तक परिवर्तित नम्बर 12256 से चलेगी। इसी प्रकार 12209 कानपुर सेन्ट्रल-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस 06 अगस्त से 19 नवम्बर, 2019 तक परिवर्तित नम्बर 12255 से चलेगी।
इन गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 एवं जनरेटर यान के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगेगे।